भभुआ, जून 17 -- जोतने-कोड़ने, ट्रैक्टर ले जाने के दौरान तार कटने से हो सकता है हादसा सबार, लोहदी, बाघी, वाजितपुर, पछेहरा, ठकुरहट के लोग आते-जाते हैं (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सबार-लोहदी पथ के सबार मौजा में कई दिनों से 11 हजार वोल्ट का कॅवरयुक्त करंट प्रवाहित तार गिरा है, लेकिन इसे विद्युत खंभा से टंगवाने का काम बोर्ड के अधिकारी नहीं करा पा रहे हैं। खेतीबारी के इस सीजन में बधार में ऐसे तार गिरने से हादसे की आशंका जताई जा रही है। कभर युक्त तार गिरा हुआ है। जिसको बिजली विभाग द्वारा नहीं टांगा जा रहा है। इसी तार से लोहदी गांव के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाती है। लोहदी के ग्रामीण शोभनाथ दुबे व रानू दुबे ने बताया कि इस पथ से सबार, लोहदी, बाघी, वाजितपुर, पछेहरा, ठकुरहट सहित एक दर्जन गांव के लोगों का आना-जाना होता है। लोहदी...