पीलीभीत, नवम्बर 29 -- पीलीभीत। प्रदेश में स्थापित रेशम फार्मों पर रेशम से संबंधित क्रियाकलापों को बढ़ावा दिये जाने के लिए 300 नयी रेशम सहकारी समितियों का गठन किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रदेश में जनपद बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर, सीतापुर, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बिजनौर एवं सहारनपुर में पहली बार राज्य पोषित मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2025-26 के लिए 100 लाख बजट की स्वीकृति हुई है, जिसके अन्तर्गत प्रदेश के निजी क्षेत्र के कृषकों को वृक्षारोपण कीटपालन भवन एवं उपकरणों के क्रय के लिए अनुदान सहायता उपलब्ध करायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...