हापुड़, नवम्बर 19 -- क्षेत्र के गांव आलमनगर निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उसने अपनी खेती की जमीन गांव निवासी एक व्यक्ति को बटाई पर दे रखी है। उस भूमि पर वह फसल बोता है। पीड़ित ने बताया कि अब वह अपने हिस्से की रकम लेने के पास जब वह पहुंचा तो आरोपी ने रकम देने से मना कर दी। पीड़ित ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने अपने परिजन के साथ मिलकर हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...