मुरादाबाद, फरवरी 18 -- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प्रचार वाहन को जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मंगलवार को कलक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर वाटरशेड विकास यात्रा का शुभारंभ किया। किसानों से खेती के आधुनिक तरीकों को अपनाने और जल संरक्षण को साकार करने की अपील की। उप निदेशक कृषि संतोष कुमार द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी राजेंद्र पाल सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. योगेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ, एलडीएम पंकज सरन, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण हर्षित चौहान और एआर कोऑपरेटिव आदि उपस्थित रहे। चेतरामपुर में प्राथमिक विद्यालय में जल संरक्षण की निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में अक्सा को प्रथम, सुनैना को द्वितीय तथा ग्रेसिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में इंसा को प्रथम, अंजलि को द्वितीय तथा आशीष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बच्चों क...