मुरादाबाद, जून 27 -- खेती की जमीन के विवाद को लेकर कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफ नगर में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक युवती सहित दो लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष में एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफ नगर निवासी जगदीश सिंह और उसके भाई गिरिराज के बीच खेती की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार की सुबह खेत में मेढ़ डालने के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और गाली गलौज के बाद जमकर लाठी - डंडे चले, जिसमें जगदीश सिंह पुत्र तेजराम सिंह और उनकी भतीजी मोनी 18 पुत्री महेंद्र घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन...