हल्द्वानी, अक्टूबर 7 -- जहांगीर राजू हल्द्वानी। जिले में खेती की जमीनों के सर्किल रेटों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी की गई है। प्लाटिंग व व्यावसायिक उपयोग वाले सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सर्किल रेट काफी ज्यादा बढ़ाए गए हैं। क्षेत्र में सर्किल रेट बढ़ाकर सरकार ने अपना खजाना भरना शुरू कर दिया है। सोमवार से जिलेभर के दफ्तरों में नए दरों से जमीनों की रजिस्ट्री शुरू हो गई है। नैनीताल तहसील स्थित भीमताल के जून स्टेट में खेती की जमीन के सर्किल रेट 2 करोड़ प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 3.50 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर किए हैं। वहीं गेठिया, ल्वैशाल के रेट 75 हजार प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 1.20 लाख रुपये किए गए हैं। यहां रेट 54 फीसदी बढ़ाए हैं। गागर में 39 फीसदी की वृद्धि के साथ सर्किल रेट 72 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर किए हैं। रानीबाग-चौघानपाटा म...