सहारनपुर, जून 13 -- गंगोह। कृषि विभाग सहारनपुर द्वारा ब्लाक अंतर्गत सहकारी समिति गंगोह, खडलाना, झाड़वन, रादौर, सांगाठेडा, बुड्ढाखेड़ा, लखनौती समेत कई गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को कृषि संबंधित लाभकारी जानकारी दी। उपकृषि निदेशक डा. राकेश मौर्य, जिला कृषि एवं कृषि रक्षा अधिकारी कपिल कुमार और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी के साथ ही आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग, उन्नत बीजों के चयन, संतुलित मात्रा में उर्वरकों और कृषि रक्षा रसायनों के प्रयोग की विधियों के अलावा प्राकृतिक खेती को अपनाने की सलाह दी। कृषि वैज्ञानिक वीरेंद्र वर्मा, आईके कुशवाह, रवि प्रकाश, आरके गौतम, रविंद्र चौहान, अमित कुमार, पशुपालन, गन्ना और सहकारिता विभाग के अधिकारी रहें। एमडी महीपाल सिंह ने आभार जताया।

हिंदी हिन्दु...