गोपालगंज, नवम्बर 25 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मैं 24 घंटे काम करता हूं, आप सभी भी फील्ड में जाकर काम करें ताकि खेती किसानी को मजबूती मिले। यह बातें सूबे के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने मंगलवार की देर शाम में शहर स्थित जिला अतिथि गृह में कहीं। वे अतिथि गृह के सभागार में जिला कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों से कहा कि आप सभी किसानों से मिलकर उनकी जरूरत समझें और खेत में जाकर खेती की जानकारी दें। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने रबी फसल की तैयारी, बीज वितरण, आच्छादन और उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी ली। समीक्षा बैठक में बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी, संयुक्त निदेशक शस्य, सारण समीर कुमार, एसएओ हथुआ माहित कुमार, एसएओ गोपालगंज आशीष कुमार, सहायक निदेशक, बीज उत्पादन मनोज कुमार म...