सीतामढ़ी, मई 24 -- शिवहर। खरीफ महाभियान 2025 की शुरुआत शुक्रवार को हुई। इसको लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त कृषि भवन परिसर में खरीफ महाभियान के तहत जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विभाग के उपनिदेशक पौध संरक्षण सह जिला नोडल अधिकारी देवनाथ प्रसाद तथा जिला कृषि अधिकारी प्रीति कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। नोडल अधिकारी ने जिले के सभी प्रसार कर्मियों को कृषि विभाग की योजनाओं को किसानों तक पारदर्शी एवं सरल तरीके से पहुंचाने का निर्देश दिया। किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने का आवाहन किया। कहा कि खेती-किसानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से नई-नई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। किसानों के सहायतार्थ बीज...