अल्मोड़ा, नवम्बर 30 -- प्रधान की शपथ लेने के बाद वलना ग्राम सभा में कार्य शुरू हो गए हैं। खेती किसानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामसभा की खुली बैठक हुई। जिसमें वन्य जीवों के आतंक से निपटने के तौर तरीकों पर भी चर्चा हुई। उद्यान विभाग के सहयोग से प्राप्त 30 हजार प्याज की पौधों का ग्रामीणों को निशुल्क वितरण किया गया। प्रधान प्रीति पंत ने महिलाओं से खेती किसानी के माध्यम से स्वरोजगार की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...