नई दिल्ली, अगस्त 9 -- भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर जो तनातनी है, उसके मूल में एक बड़ी वजह है, भारतीय किसानों की हित-चिंता! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रूप से इसके संकेत दिए हैं। दरअसल, अमेरिका चाहता है कि भारत अपने बाजार को उसके कृषि उत्पादों के लिए खोल दे, ताकि वह अपने उत्पाद यहां के बाजार में उतार सके। भारत राजी नहीं। अमेरिका अपने किसानों को भारी रियायतें देता है और हमारे किसान उसका मुकाबला नहीं कर सकते। हमारा कृषि क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था ही नहीं, बल्कि सामाजिक अमन-चैन का भी बड़ा आधार है। इसमें हो रहे नए-नए प्रयोग हमें शंकर मीणा जैसे युवा किसान-कारोबारी दे रहे हैं, जो पढ़े-लिखे नौजवानों को खेती-किसानी की ओर लौटने को प्रेरित करते हैं। उन्हें जीने की राह दिखाते हैं। जयपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर सांगानेर तहसील में एक...