सोनभद्र, जून 27 -- केकराही, हिन्दुस्तान संवाद। राबर्ट्सगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत केकराही के राजस्व गांव कुसाही में हो रही चकबंदी प्रक्रिया में खेती किसानी के समय पैमाइश कराए जाने का आदेश सीओ चकबंदी की तरफ से जारी किए जाने से किसानों में आक्रोश है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैठक कर इसकी निंदा की है। ग्रामीणों ने दिसंबर माह में पैमाइश कराए जाने की मांग की। कुसाही गांव के किसानों ने शुक्रवार को पंचायत भवन में ग्राम प्रधान रामचंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में एक बैठक कर सीओ के फरमान की निंदा की। किसानों ने कहा कि इस समय सभी किसानों ने अपनी-अपनी खेती बारी का कार्य शुरू कर दिया है। धान और मिर्च की नर्सरी तैयार हो चुकी है। सभी खेतों की जुताई करके किसान अपनी-अपनी खेत मेड़ तैयार कर चुके हैं। प्रतिदिन हो रही बारिश से कुछ किसान धान की रोपाई भी शुरू...