अमरोहा, नवम्बर 26 -- हसनपुर, संवाददाता। गंगा स्नान पर शुरू होने वाली कालाखेड़ा की आलू मंडी इस बार 20 दिन की देरी से शुरू हुई है। बरसात काल लंबा होने से आलू बुआई देरी से हो सकी। आलू मंडी शुरू होने से उत्पादकों को स्थानीय स्तर पर फसल का वाजिब दाम मिलने लगा है। हर वर्ष गंगा स्नान पर कालाखेड़ा में लगने वाली अगेती आलू की मंडी शुरू हो जाती थी। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, सीतापुर, कांशीपुर, मुरादाबाद, बरेली आदि जगहों के व्यापारी यहां से आलू खरीदकर बड़ी मंड़ियों को सप्लाई करते थे। गेहूं बुआई की जल्दबाजी में किसान मध्य नवंबर से फसल की खुदाई शुरू कर देते थे। लेकिन इस बार मंडी 24 नवंबर से शुरू हुई है। आलू काश्तकार साकिब हमीद का कहना है कि बरसात का सीजन देन तक जारी रहने की वजह से आलू की बुवाई लेट हुई। कालाखेड़ा में आलू मंडी लगने से उत्पादकों को खासी रा...