लातेहार, जनवरी 29 -- लातेहार, संवाददाता। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सौजन्य से जिला खेल स्टेडियम परिसर में जिला स्तरीय कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस दौरान विधायक मनिकारामचंद्र सिंह, डीसी उत्कर्ष गुप्ता, जिप अध्यक्ष पूनम देवी, जिप उपाध्यक्ष अनिता देवीसमेत अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कृषि मेला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है ,इसलिए किसानो के हितो को ध्यान में रख कर कृषि विभाग कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग अनुदान पर किसानो को कई तरह की सुविधाएं दे रही है। किसान लाभ लें। महिला किसानों को और बेहतर कृषि करने के लिए प्रशिक्षण दें, मृदा का जांच कराकर उन्हें बेहतर फसल उत्पादन करने के तरीके से अवगत कर...