इटावा औरैया, अगस्त 26 -- इटावा, संवाददाता । जनता कॉलेज में कृषि स्नातक कक्षाओं के छात्र खेती करने के तरीके सीखेंगे और किसान उन्हें खेती की बारीकियां से रूबरू कराएंगे । इसके साथ ही यह छात्र किसानो की समस्याएं भी समझेंगे। कॉलेज के प्राचार्य डा ,राजेश किशोर त्रिपाठी ने बताया इस योजना के तहत प्रत्येक छात्र को किसी गांव में एक किसान परिवार के साथ जोड़ा जाएगा । वे सीधे किसानों के संपर्क में रहकर खेती करने के तौर तरीके सीखेगा तथा आधुनिक तकनीक से खेती करने का अध्ययन करेंगे। प्रोफेसर पीके राजपूत की देखरेख में यह अभियान चलेगा। उन्होंने बताया कि एक गांव में 10-10 छात्रों को भेजा जाएगा। जहां वे फसल उत्पादन के साथ ही पशुपालन, बागवानी और जल प्रबंधन जैसे मुद्दों पर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि नजदीकी गांव मुकुटपुरा, बल्लमपुर, सुनवर्षा, महेवा, लुधियानी,...