हाथरस, अक्टूबर 13 -- हाथरस। ग्रामीण युवाओं के लिए खेती और नर्सरी प्रबंधन का 12 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम सासनी स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पर चल रहा है। जिसमें किसान, युवक युवतियां व उद्यमी प्रशिक्षण ले रहे हैं। सब्जी उत्पादन, नर्सरी प्रबंधन और स्वरोजगार की दिशा में यह पहल युवाओं के लिए बड़ा अवसर बन सकती है। तीस सितंबर से 15 अक्टूबर तक जारी इस कोर्स के प्रशिक्षण का समय सुबह दस बजे से शाम साढे पांच बजे तक है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को चाय और दिन का भोजन दिया जाता है। क्या सिखाया जा रहा - प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र और उद्यानिकी विभाग के विशेषज्ञ सब्जी उत्पादन, बीज बूवाई, पौध प्रबंधन और नर्सरी विकास की तकनीकी जानकारी देते हैं। साथ ही, उद्यमिता विकास, स्वरोजगार, और बिजनेस प्लानिंग पर भी गहन ज...