अररिया, जुलाई 3 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। मानसून के सुस्त पड़ने से अनुमंडल के किसान परेशान हैं। असाढ़ माह में जेठ माह की तरह धूप निकल रही है। हल्की बारिश के बाद बारिश पर ब्रेक लग गया है। हालांकि कभी कभी हल्की बारिश हो रही है। लेकिन इसका खास फायदा नहीं हो रहा है। इससे अनुमंडल में सुखार जैसी स्थिति बन गई है। हालांकि मंगलवार को कुछ समय के लिए फारबिसगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की फुल्की बारिश होने से मौसम कुछ सुहाना हुआ है। जबकि बुधवार को भी आसमान में काले बादल मंडराते रहे। बादलों की आंख मिचौली से किसान भी आसमान में झमाझम बारिश को ले टकटकी लगाये बैठे रहे। अद्रा नक्षत्र को 11 दिन बीत गया है। लेकिन मानसून की बेरुखी से अनुमंडल में धान की खेती पर ग्रहण लगा हुआ है। एक सप्ताह से बूंदाबांदी को छोड़कर मूसलाधार बारिश नहीं हुई है। जिस कार...