लखनऊ, जुलाई 12 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है जहां किसान की समृद्धि के बिना खुशहाली नहीं आ सकती। सीएम योगी ने खेतीबाड़ी से लेकर पशुपालकों तक, कई महत्वपूर्ण बातें बताईं। इंदिरा गांधी प्रतष्ठिान में 'भारत में पशु नस्लों का विकास' कार्यशाला का शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत में कृषि व पशुधन एक-दूसरे से जुड़े रहे हैं। अन्नदाता किसान के घर में पशुधन होगा और पशुपालक भी खेतीबाड़ी से अवश्य जुड़ा होगा। इनके आपसी संबंध को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष में किसानों की खुशहाली व समृद्धि के लिए बढ़ाए गए कदम अत्यंत महत्वपूर्ण व सराहनीय हैं। पीएम मोदी की प्रेरणा से यूपी में भी इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए गए हैं। डबल इंजन सरकार की ऊर्जा का लाभ यूपी ने लिया है। य...