भागलपुर, जून 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस साल धान की खेती बंपर होने की उम्मीद है क्योंकि कृषि विभाग ने बड़ा प्लान बनाया है और पिछले साल से ज्यादा धान रोपनी का लक्ष्य निर्धारित किया है। सिर्फ मानसून का इंतजार है। कृषि विभाग के सूत्रों के अनुसार इस साल 1 लाख 10 हजार 24 हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य बनाया गया है। सरकारी स्तर पर 11000 हेक्टेयर में धान का बिचड़ा लगाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि पर्याप्त धान रोपनी हो सके। कृषकों के बीच अनुदान पर बीज वितरण किया जा रहा है। किसानों के बीच सबौर स्वर्णा और सबौर संपन्ना के साथ-साथ 6444 गोल्ड बीज दिया जा रहा है। सभी बीज हाइब्रिड किस्म की हैं। इसके अलावा अरहर भी दिया जा रहा है। मालूम हो कि पिछले वर्ष 1 लाख 08 हजार 233 हेक्टेयर में धान लगाया गया था। इधर किसानों ने खेतों में बीज लगाने का क...