चम्पावत, अगस्त 26 -- चम्पावत। खेतीखान में रामलीला कमेटी की बैठक हुई। सदस्यों ने 27 अगस्त से रामलीला की तालीम शुरू करने का निर्णय लिया। कमेटी के यशपाल मनराल ने बताया कि इस बार बैठक 34 वें वर्ष में प्रवेश करेगी। बताया कि 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी से तालीम होगी। बैठक में गोपाल मनराल, पवन देउपा, रघुवर बोहरा, गिरीश देव, प्रकाश बोहरा, नवीन बोहरा, मुकेश देउपा, किशोर जकरिया, विजय मनराल, बबलू देव, अनिल बोहरा,अंकित जुकरिया, दिगराज मेहरा, विजय बोहरा, टीका बोहरा, बसंत देउपा, मुकेश देउपा, कैलाश सेलिया, गोविंद पुजारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...