चम्पावत, नवम्बर 4 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने खेतीखान में प्रस्तावित दो मंजिला पार्किंग स्थल की भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य से पूर्व सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। खेतीखान में 6.79 करोड़ रुपये की लागत की पार्किंग प्रस्तावित है।मंगलवार डीएम ने खेतीखान क्षेत्र का दौरा किया। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बृजमोहन आर्या ने बताया कि प्रस्तावित दो मंजिला भवन में कुल 42 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...