चम्पावत, अगस्त 3 -- लोहाघाट। खेतीखान में नवनिर्मित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में पूजा अर्चना और हवन यज्ञ किया जा रहा है। रविवार को खेतीखान के नवनिर्मित सूर्य मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। पुरोहित घनश्याम जोशी, प्रियांशु जोशी, प्रशांत जोशी, हरीश भट्ट और विजय ने धार्मिक अनुष्ठानों को विधिवत संपन्न कराया। देर रात तक विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आई भजन मंडलियों ने भजन-कीर्तन का आयोजन किया। आयोजक समिति ने बताया कि चार अगस्त को हवन के साथ विशेष पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूर्य मंदिर के निर्माण के दौरान मंदिर में विराजमान शक्तियों की मूर्तियों को ईष्ट देव त्यौंदरा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए रखा गया था, ज...