रुद्रपुर, सितम्बर 20 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा के खेतलसंडा मुस्ताजर गांव में एक युवक ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। चकरपुर चाकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह 8:24 बजे सूचना मिली कि खेतलसंडा मुस्ताजर निवासी 32 वर्षीय सुनील किशोर पुत्र स्व. लच्छी राम ने फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक ने कमरे में लगे पंखे से चादर के सहारे फांसी लगाई थी। परिजनों के अनुसार, सुनील अविवाहित था और अलग कमरे में रहता था। शुक्रवार रात उसने फांसी लगाई। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...