बोकारो, अप्रैल 27 -- खेतको, प्रतिनिधि। 29 जुलाई 2023 को पेटरवार प्रखंड के खेतको में बिजली हादसे में मृत चार ग्रामीणों के आश्रितों को रविवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने अपने आवासीय कार्यालय ढोरी स्टाफ क्वार्टर में तीन-तीन लाख रुपये का चेक सौंपा। विधायक ने कहा कि यह राशि झारखंड सरकार के झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा आश्रितों को दी गई है। मालूम हो के उस दिन खेतको वासियों के लिये काफी दुख भरा था जब मुहर्रम में ताजिया जुलूस के दौरान ताजिया का ऊपरी हिस्सा 11 हजार बिजली के तार से सट गया था जिसमें 13 लोग बुरी तरह झुलस गए। वहीं इस घटना चार युवाओं क्रमशः गुलाम हुसैन, इनामुल रब, आसिफ रजा तथा साजिद अंसारी की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद खेतको ही नहीं आसपास के क्षेत्रों में भी मातम पसर गया था। घटना की सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन के अलावा ...