बोकारो, नवम्बर 7 -- खेतको, प्रतिनिधि। पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको के पारटांड़ कब्रिस्तान स्थित एक पल्सर बाइक संख्या जेएच09बीड़ी 9386 लावारिस हालत में पड़ा मिला। बुधवार रात को पारटांड़ टोला में शादी थी लोग रात भर जागे हुए थे। लगभग तीन बजे रात को मोहल्ले वालों ने पल्सर बाइक से किसी को घूमते हुए देखा था। कहा कि हो सकता है कि शादी में कोई आया होगा, लेकिन गुरुवार अहले सुबह ग्रामीणों ने देखा कि बाइक बहुत समय तक लावारिस हालत में पड़ी थी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पेटरवार थाना प्रभारी को दी। वहीं चौकीदार ने मुखिया को सूचित किया। पूर्व मुखिया सह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी बाइक को अपने घर ले गये। फिर चौकीदार द्वारा बाइक को पेटरवार थाना को सुपुर्द किया गया। पूर्व मुखिया ने जानकारी देते बताया कि ग्रामीणों के द्वारा देखा गया कि कब्रिस्त...