गिरडीह, जून 3 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के खेतको में निर्माणाधीन अबुआ आवास तोड़े जाने का मामला अब भी शांत नहीं हुआ है। इस मामले को लेकर भाकपा माले में अब भी आक्रोश है। भाकपा माले का कहना है कि भुक्तभोगी तारा कुमारी पांडेय को इंसाफ दिलाने तक आंदोलन जारी रहेगा। नामजद वन रक्षी की गिरफ्तारी और वन रक्षियों के द्वारा तोड़े गए आवास से भुक्तभोगी को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर भाकपा माले एक बार फिर से आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इस निमित सोमवार को खेतको में पार्टी की ग्राम सभा की गई। जिसमें उपरोक्त मांगों को लेकर 4 जून को खेतको में विशाल प्रतिवाद मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। ग्राम सभा में उपस्थित लोगों ने एक स्वर से तारा कुमारी पांडेय के निर्माणाधीन आवास को ढाहने के कृत्य को सरासर अन्याय बताया और दोषी वन रक्षियों पर कड़ी कानूनी कार...