बोकारो, जुलाई 16 -- खेतको, प्रतिनिधि। पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको-जारंगडीह पुल से दामोदर नदी में छलांग लगाए गए खेतको के नाई टोला निवासी लगभग वयोवृद्ध व्यक्ति जीतन साव का शव मंगलवार को तीसरे दिन धनबाद के समीप नदी से खेतको के ही गोताखोरों के द्वारा बरामद किया गया। बीते रविवार की देर शाम को वयोवृद्ध ने पुल पर से नदी में छलांग लगा दी थी। उसके बाद पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा सहित बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव व कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुट गए थे। बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा के निर्देश पर खेतको के गोताखोर दूसरे दिन सुबह से खोजबीन में लग गए थे। बताया जाता है कि घरेलू विवाद को लेकर वयोवृद्ध ने यह कदम उठाया था। समाचार लिखे जाने तक शव को गांव नहीं लाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...