बोकारो, जुलाई 14 -- खेतको। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत खेतको व बेरमो प्रखंड अंतर्गत जारंगडीह दामोदर पुल पर से रविवार देर शाम एक वृद्ध ने छलांग लगा दी। छलांग लगाने वाले ग्रामीण का नाम जीतन नायक बताया गया, जो खेतको के नाई टोला का रहने वाला है। खेतको के कुछ ग्रामीणों ने जारंगडीह से अपने घर आने के दौरान यह देखा। फिर यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। पेटरवार थाना, कथारा ओपी थाना एवं बोकारो थर्मल थाना की पुलिस भी पहुंच गई और घटना की जांच में जुट गई। बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू यादव, कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति व पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा के अलावा जिला परिषद सदस्य माला कुमारी थी। खेतको के गोताखोर भी आए। हालांकि गोताखोरों को दामोदर नदी में सोमवार सुबह जाने की बात कही गई। कहा गया कि रात का वक्त है और नदी में पानी भी...