बोकारो, जुलाई 14 -- खेतको। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत खेतको तथा बेरमो प्रखंड अंतर्गत जारंगडीह को जोड़ने वाली दामोदर पुल पर से आवागमन के दौरान सुरक्षा को लेकर भारी वाहनों का परिचालन रविवार से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके लिए खेतको की ओर व जारंगडीह की ओर बैरिकेडिंग कर दिया गया। मालूम हो कि डीसी अजय नाथ झा से प्राप्त आदेश के अनुपालन के में जांच टीम ने शुक्रवार को पुल की भौतिक जांच की थी। बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा की अध्यक्षता में गठित जांच टीम में बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह व ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल बोकारो के कार्यपालक अभियंता राजू मरांडी के अलावा अतिरिक्त जिला आपदा प्रबंधन बोकारो के कई वरीय पदाधिकारी शामिल थे। जांच टीम ने पाया था कि भारी बारिश के कारण पुल अत्यन्त जर्जर हो गयी है, जो आवागमन के लिए सुरक्षित नहीं है। ...