फरीदाबाद, नवम्बर 7 -- फरीदाबाद। थाना खेडीपुल पुलिस ने लाठी-डंडों से मारपीट करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी भोपाल कॉलोनी और टिकावली गांव के निवासी हैं। आरोपियों ने पुरानी रंजिश में युवक पर हमला किया था। पुलिस के अनुसार, धर्मराज नामक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि 31 अक्तूबर की रात जब वह काम से घर लौट रहा था तो बीरू नामक युवक ने उसे रुकने का इशारा किया। आरोप है कि रुकने पर जिशान ने उसके सिर पर वार किया और अन्य चार लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना खेडीपुल पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद अली, गुलफाम, अमन, जिशान को गिरफ्तार किया है, जो सभी भोपाल कॉलोनी के रहने वाले हैं। इनके अलावा टिकावली निवासी अक्षय को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपिय...