रुद्रपुर, दिसम्बर 18 -- रुद्रपुर। खेड़ा क्षेत्र में ईदगाह और कब्रिस्तान की भूमि को लेकर चल रहे विवाद के समाधान को लेकर कांग्रेस का एक शिष्टमंडल बुधवार को देर शाम कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचा और मेयर विकास शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने निगम द्वारा अधिग्रहित की गई उक्त भूमि को मुस्लिम समाज को ही दिए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने मेयर को बताया कि यह मामला किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि पूरे समाज से जुड़ा है और यह भूमि पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से मुस्लिम समाज के उपयोग में रही है। कांग्रेस नेताओं ने ईदगाह और कब्रिस्तान की भूमि को लेकर उत्पन्न विवाद के समाधान के लिए नगर निगम से सकारात्मक और न्यायसंगत निर्णय लेने की मांग की। इस पर मेयर विकास शर्मा ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि मामले म...