फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। खेड़ी गुजरान एवं गांव पावटा के ग्रामीणों को जल्द ही उपचार के लिए बीके अस्पताल आकर उपचार कराने की आवश्यकता नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही दोनों गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की तैयारी कर रहा है। इसकी प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है और स्वास्थ्य निदेशालय बजट भी जारी कर दिया है। खेड़ी गुजरान एवं पावटा के गांव में स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को उपचार के लिए बीके अस्पताल या फिर गांव के नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर उपचार कराना पड़ता है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। अब जल्द ही ग्रामीणों को गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए दोनों गांवों में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। यहां पर चिकित्सक ओपीडी सेवाएं देंगे...