फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को गांव खेड़ी कलां से बल्लभगढ़ के लिए गुरुग्राम मेट्रो कॉरपोरेशन बस लिमिटेड की बस चलाई गई। इसे चलवाने के लिए ग्रामीणों द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समक्ष मांग रखी गई थी। बस चलने ग्रामीणों के अलावा ग्रेटर फरीदाबाद की विभिन्न सोसाइटी में रहने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा। बता दें कि ग्रेटर फरीदाबाद में सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था नहीं होने से लोग ऑटो या फिर कैब पर निर्भर रहते हैं। इस सुविधा के शुरू होने से लोगों को परिवहन की एक अतिरिक्त व्यवस्था मिली है। यह बस सुबह 8:00 बजे गांव खेड़ी कलां से चलकर जाट चौक सेक्टर 84, 85, 88,89, अमौलिक चौक सेक्टर-85,86, 87,88), ओजोन, शिव साई सोसायटी, सेक्टर-17 पूल, सेक्टर-18, पुरानी सब्जी मंडी च...