मेरठ, नवम्बर 12 -- सरूरपुर। सरूरपुर ब्लॉक के गांव खेड़ी कलां में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद कब्जाधारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इससे आहत ग्रामीण अब आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। गांव निवासी ग्रामीण लियाकत ने बताया कि वर्ष 2023 में उन्होंने गांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। इस मामले में अदालत ने प्रशासन को कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी आदेश का पालन नहीं कराया गया। कुछ दबंग लोग जमीन पर पक्का निर्माण कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...