अलीगढ़, जुलाई 24 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़िया बुजुर्ग में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे प्लाट पर जबरन कब्जा करने के मामले में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गए। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण के बाद दोनों की तहरीर पर अलग अलग मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता प्रेमलता देवी पत्नी रनवीण सिंह निवासी खेड़िया बुजुर्ग का आरोप है कि घेर पर गांव के करन, अनुज चौधरी, नीरज, नीलम, कौशिन्दर प्लाट पर जबरन कब्जा कर रहे थे। पीड़िता ने विरोध किया अनुज ने फरसा से पीड़िता के सिर पर वार किया। पीड़ित महिला ने घटना की सूचना पति रनवीर व ननद मौके पर पहुंचे तो करन ने लोहे की रौड से ननद सुमन का हाथ व पैर पर रौड से वार किया। पति ने सोफा चौकी इंचार्ज जगदीश कुमार को फोन किया तो आरोपित कौशिन्दर के ह...