रुद्रपुर, सितम्बर 20 -- रुद्रपुर। शुक्रवार देर रात खेड़ा क्षेत्र में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और तमंचे तक निकल आए। मारपीट में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवकों को अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, वार्ड 17 में एक युवक और उसका दोस्त घर लौट रहे थे, तभी कुछ युवकों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान आरोप है कि एक युवक ने तमंचे की बट से हमला किया। घायल युवकों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली ने बताया कि फिलहाल मारपीट की पुष्टि हुई है, लेकिन फायरिंग हुई या नहीं, इसकी जांच जारी है। किसी भी पक्ष से अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद ही कानूनी...