मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- फुगाना थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा मस्तान में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने से ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। फुगाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव खेड़ा मस्तान में 22 वर्षीय आरती की जीने से गिरकर मौत हो गई। पुलिस के हालात लगा कि महिला की हत्या की गई है। उसी समय महिला के मायके जिला बागपत के गांव बली से उसके परिजन आ गए। जिन्होंने महिला के ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। फुगाना पुलिस ने महिला के मायके वालों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज ...