अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हरदुआगंज क्षेत्र के गांव खेड़ा बुजुर्ग में बुखार फैलने और दो महिलाओं की मौत की सूचना के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। जिला मलेरिया अधिकारी विनीता मिश्रा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर पीड़ितों का परीक्षण किया। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने खुद मौके पर पहुंचकर शिविर का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। टीम ने गांव के 144 घरों का सर्वे किया, जिनमें से सात घरों में मच्छरों के लार्वा पाए गए। कुल 1140 कंटेनर जांचे गए, जिनमें नौ में लार्वा मिला। टीम ने बुखार पीड़ित 67 लोगों की जांच की। जिनमें लक्षण पाए गए, उनका उपचार किया गया। आशा, आंगनवाड़ी और संगिनी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सर्वे कर मरीजों के खून की जांच कर तत्काल दवा उपलब्ध कराई। कीटनाशक छि...