मुजफ्फर नगर, अगस्त 28 -- थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगांवा गांव में नाली के पानी की निकासी को लेकर चला आ रहा मामला जिलाधिकारी के सामने पहुंचा। जिलाधिकारी ने एसडीएम जयेंद्र सिंह कों कार्यवाही के आदेश दिए। बुधवार को तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता व बी डी ओ खतौली ज्योति चावला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और विवादित नाली की पैमाइश राजस्व टीम से कराई गई । उन्होंने ग्रामीणों और दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत की और नाली की सही स्थिति का पता लगाने के लिए राजस्व विभाग की टीम से पैमाइश करवाई। पैमाइश के दौरान पाया गया कि नाली के रास्ते को जानबूझकर बंद किया गया था। इसके बाद तहसीलदार ने तत्काल जेसीबी मशीन बुलवाई और अवरुद्ध हिस्से को खुलवाने का आदेश दिया। जेसीबी की मदद से नाली को साफ कर पानी की निकासी का रास्ता सुचारू किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल...