नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- दिल्ली-अंबाला रेलवे सेक्शन के खेड़ा कला में बनेगा फ्लाईओवर एवं अंडरपास नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता खेड़ा कला इलाके में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग एवं रेलवे द्वारा एक फ्लाईओवर एवं रेलवे अंडर ब्रिज बनाया जाएगा। दिल्ली अंबाला रेलवे लाइन पर बनने वाली इस परियोजना से रोजाना हजारों लोगों को लाभ होगा। अभी के समय में यहां रेलवे फाटक है जिसके कारण लोग काफी समय तक इसे पार करने के लिए फंसे रहते हैं। पीडब्ल्यूडी सूत्रों ने बताया कि इस परियोजना के तहत रेलवे फाटक को हटाकर यहां पर 800 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा जो चार लेन का होगा। इसमें दो -दो लेन दोनों तरफ होंगी। वहीं रेलवे अंडरब्रिज 5 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा जिसमें राहगीरों के चलने के लिए 1.2 मीटर का फुटपाथ भी शामिल होगा। इसके तैयार होन...