गुड़गांव, नवम्बर 24 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक अज्ञात ट्रक चालक की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ बादशाहपुर थाने में रविवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरि नगर खेड़की दौला निवासी लता देवी ने बादशाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके बहन के बेटे राहुल को एक अज्ञात ट्रक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना बादशाहपुर के अधिक...