गुरुग्राम, अप्रैल 20 -- दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित गांव खेड़की दौला टोल प्लाजा पर 4 मई से धरने का ऐलान किया गया है। कई गांवों के लोगों की महापंचायत में यह फैसला लिया गया है। गांव वाले टोल फीस का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि एनएचएआई ने इन गांवों से टोल नहीं लेने की बात कही थी। दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित गांव खेड़की दौला टोल प्लाजा पर 20 किमी दायरे में आ रहे गांवों का टोल शुल्क माफ नहीं किया जाता है तो चार मई से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ये फैसला रविवार को टोल प्लाजा के समीप आयोजित महापंचायत में लिया गया। यह महापंचायत पचगांव चौक कमेटी के अध्यक्ष गांव फकरपुर (पचगांव) निवासी महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई गांवों के लोग मौजूद थे। महेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का नियम है कि 20 किमी दायरे म...