बागपत, जुलाई 19 -- कांवड़ यात्रा के चलते खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी श्रद्धालु कांवड़ियों की सेवा में जुटे हुए हैं। ना केवल वह उन्हें हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने में सहायता कर रहे हैं, बल्कि उनकी कांवड़ को भी ट्रेन की खिड़कियों से सुरक्षित तरीके से बांधने में मदद कर रहे हैं। हर हर महादेव के जयकारों के साथ रोजाना सैकडों कावडियां बस, रेल मार्गो से हरिद्वार की ओर जा रहे है। ऐसे में सुरक्षा में यूपी पुलिस के जवानों के अलावा सीआरपीएफ, पैरा मिलिट्री फार्स के जवान भी रेलवे स्टेशनों पर तैनात किए गए है। खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर जब भी कोई ट्रेन रुकती है, पुलिसकर्मी तत्परता से कांवड़ियों की भीड़ को नियंत्रित करते हैं और उन्हें सुरक्षित तरीके से ट्रेन में चढ़ाते हैं। वहीं, भोलों की कांवड़ को सुरक्षित रखने के लिए खिड़कियों से अच्छे से बांधने में भी ह...