बागपत, फरवरी 14 -- कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को पांच घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे उद्योग-धंधों का उत्पादन प्रभावित हुआ और लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। कस्बे में सुबह 10 बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जो दोपहर 3 बजे के बाद ही बहाल हो सकी। इस दौरान कस्बे के उद्योग-धंधों में उत्पादन ठप रहा, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्योग भी बंद पड़े रहे। बिजली न होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ा। चारा मशीनें न चलने से पशुओं को भरपेट चारा नहीं मिल सका, वहीं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी इसका असर दिखा। बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों की कुछ बिजली लाइनों में तकनीकी खामियां थीं, जिनके दुरुस्तीकरण के लिए बिजली आपूर्ति रोकी गई थ...