बागपत, मई 15 -- कस्बे डूंडाहेड़ा के बीच मुख्य विद्युत लाइन के सेफ्टीकरण कार्य के कारण बुधवार को खेकड़ा कस्बे में छह घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे आम जनजीवन पर गंभीर असर पड़ा। न केवल पेयजल संकट गहराया बल्कि उद्योग-धंधों पर भी इसका सीधा प्रभाव देखने को मिला। बिजली विभाग के लाइनों पर कार्य के चलते बुधवार को पूरे कस्बे में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली कटौती के चलते दोपहर में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई, जिससे कस्बेवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई मोहल्लों में लोग पानी के लिए तरसते रहे। लघु उद्योगों में उत्पादन पूरी तरह ठप रहा, जबकि बड़े उद्योगों में भी कार्य प्रभावित हुआ। चारा मशीनें भी बंद रहने के कारण पशुओं को चारा-पानी नहीं मिल पाया और वे भूखे-प्यासे तड़पते रहे। वहीं, भीषण गर्मी के चलते बाजार और गलियों में भी सन्नाटा पसरा रहा।...