बागपत, जून 3 -- कस्बे में सोमवार को केमिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेडिकल स्टोरों के संचालन समय को लेकर अहम निर्णय लिया गया। तय किया गया कि अब कस्बे के सभी मेडिकल स्टोर सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस समय क्षेत्र में मच्छरों और मक्खियों की भरमार के चलते मलेरिया, वायरल और टाइफाइड जैसे बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। वहीं, कोरोना संक्रमण का खतरा भी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में चिकित्सकों के साथ-साथ मेडिकल स्टोर संचालकों की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वे रोगियों की हर संभव सहायता करें। वक्ताओं ने कहा कि रोगियों को कई बार सुबह जल्दी या देर शाम को दवाइयों की आवश्यकता पड़ती है। यदि उस समय मेडिकल स्टोर बंद मिलते हैं, तो दवाएं समय पर न मिलने से रोगी की स्थिति बिगड़ सकती है। इसी को ध्यान में रखते हु...