बागपत, मई 14 -- गुरूकुल विद्यापीठ की प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने बताया कि उनका कक्षा 12 विज्ञान, कामर्स और हयूमैनिटीज वर्ग का परिणाम बेहतर रहा है। कामर्स में श्रृष्टि ने 94.8 प्रतिशत, विज्ञान में देवांक त्यागी ने 94.8 प्रतिशत और हयूमैनिटीज में कुश शर्मा ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। कक्षा दस में आयुष कुमार ने 95.6 प्रतिशत, युग यादव ने 88.6 प्रतिशत और शिवांशु पाल ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कोणार्क विद्यापीठ के प्रधानाचार्य अतुल गोस्वामी ने बताया कि कोणार्क विद्यापीठ का कक्षा 12 का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग में अभिषेक गौर ने 96 प्रतिशत, सत्यम पाराशर ने 86.6 प्रतिशत, अक्षिका ने 85.4 प्रतिशत और तनु ने 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 10 पुलकित कौशिक ने 94 प्रतिशत, खुशी ने 93.8 प्रतिशत और अंशिका कौशिक ने 91.6 प्रतिशत अं...