बागपत, अक्टूबर 9 -- न्यू तहसील बार एसोसिएसन की बैठक में बुधवार को तहसील के न्यायालयों के अलावा रजिस्ट्रार कानूनगो की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए। विरोध में अधिवक्ताओं ने तीन दिन के कार्य बहिष्कार की घोषणा की। न्यू तहसील बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक अधिवक्ता बार हाल में आयोजित की गई। अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि तहसील खेकड़ा में न्यायालयों एवं रजिस्ट्रार कानूनगो द्वारा कार्य प्रणाली में अनियमितता बरती जा रही है। अधिवक्ताओं ने बताया कि उक्त अधिकारियों की कार्यशैली से अधिवक्ता संतुष्ट नहीं हैं। साथ ही कोतवाली पुलिस द्वारा भी अभियुक्त को न्यायालयों में समय से पेश नहीं किया जाता, जिससे न्यायिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि न्यायालयों एवं रजिस्ट्रार कानूनगो की कार्यशैली में ...