बागपत, सितम्बर 21 -- खेकड़ा के विद्युत उपकेंद्र टाउन प्रथम की विद्युत आपूर्ति आगामी 23 सितंबर से 25 सितंबर तक आंशिक रूप से बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत विभाग की ओर से जारी की गई है। विभाग के अनुसार 33/11 केवी खेकड़ा उपकेंद्र पर बेयर कंडक्टर बदलकर एलटी एबी केबल लगाने का कार्य किया जाएगा। इस कारण 23 सितंबर मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, 24 और 25 सितंबर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय में वैकल्पिक प्रबंध कर लें। आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा पर खेद भी जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...