बागपत, मई 25 -- कस्बे के व्यापारी अंकुश जैन को उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का प्रांतीय संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल द्वारा की गई है। प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने बताया कि अंकुश जैन को यह जिम्मेदारी संगठन और व्यापारी हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति से व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कस्बे में व्यापारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में आकाश जैन, राहुल जैन, नरेश जैन सहित अनेक व्यापारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...